Jab maine podhaa lagaya essay in hindi
Answers
Answer:
जब मैंने पौधा लगाया निबंध
जब मैंने पौधा अपने जीवन में पहली बार पौधा लगाया और मैंने उसी दिन सोच लिया मैं इसकी अच्छे से देखभाल करूंगा | मैं रोज़ सुबह पानी देता और धूप से बचा कर रखता | धीरे-धीरे पौधा बड़ा होने लगा | मुझे बहुत ख़ुशी होती थी उसे रोज़ देख कर | जैसे-जैसे पौधा बड़ा होने लगा उसमें फूल और पत्तियाँ आने लग गई |
मैं प्यार से उसकी पत्तियाँ और फूल सहलाता हूँ तो मुझे वे मुसकराते हुए प्रतीत होते हैं। उसके फूलों से मुझे सदा खुश और मुसकराने की प्रेरणा मिलती है।
जब मैंने पहली बार पौधा लगाया |
Explanation:
मैंने पहली बार गुलाब का पौधा लगायाl मुझे पौधा लगाने से बहुत आनंद मिलाl मैंने अपने पौधे की एक छोटे बच्चे की तरह देखभाल कीl शुरू में मेरे पौधे में एक कली ओगी l उसके बाद धीरे-धीरे पौधे में पत्ते आने शुरू हो गएl मैं रोज सुबह शाम अपने पौधे को पानी देती l और धीरे-धीरे उसमें गुलाब के फूल उगने शुरू हो गए l
शुरू में पौधे में गुलाब की एक छोटी कली ओगी l और उसके बाद धीरे-धीरे गुलाब का फूल खिलने लगाl जब गुलाब का फूल पूरी तरह खिला तो वह देखने में बहुत ही सुंदर थाl फिर एक दिन मेरे गुलाब के पौधे में कीड़े लगने शुरू हो गएl जिससे कि मेरा पौधा खराब सा होने लगा l
मैंने पौधे में कीड़े मारने की दवाई डालनी शुरू कीl और पौधे की कटाई करें जिससे कि मेरा पौधा कुछ दिनों में फिर से पहले की तरह हरा भरा और अच्छा हो गयाl अब मेरे पौधे में रोजाना 1-2 गुलाब के फूल उगने लगेl और तब से मैंने पौधे लगाना शुरु कर दिया l
ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो
https://brainly.in/question/13547296