Jab muje Dadaji se manpasand uphar mila anuched in Hindi
Answers
Answered by
7
जब मैं अपने घर गया तो दादा जी ने मुझे मेरा मनपसंद उपहार दिला दिया उन्हें पता था कि मुझे उपहार में क्या चाहिए जो कि मैं उनसे बहुत ही दिनों से मांग कर रहा था मुझे एक खिलौना चाहिए था उपहार के तौर पर जो कि मुझे जब दादाजी ने दिया तो मुझे बहुत ही पाकर बहुत खुशी हुई मैंने दादा जी को थैंक यू बोलने के लिए एक चिट्ठी भी लिखी थी जो पढ़कर दादाजी की आंखों में आंसू आ गए क्योंकि वह चिट्ठी मैंने खुद अपने हाथों से लिखी थी और वह उन्हें बहुत ही अच्छी लगी और उन्होंने वह चिट्ठी अब संभाल कर रख ली है और जो दादा जी ने मुझे उपहार दिया है वह मेरे दिल के बहुत ही करीब है क्योंकि वह दादाजी ने मुझे पहली बार मेरे पहले जन्मदिन पर मुझे वह दिया था धन्यवाद।
Similar questions