Hindi, asked by sanjanakri953, 7 months ago

जब नवाब साहब ने खीरा खाया ही नहीं तो उनकी ओर से डकार का शब्द किस प्रकार आया​

Answers

Answered by ay7149889
15

Explanation:

नाना साहब ने खीरे को कांटा तथा उसमें नमक और मिर्च डाली और सुgkr खिड़की से बाहर फेंक दिया .

लेखक बैठे-बैठे यह सब देख रहे थे नवाब साहब दिखाना चाहते थे नवाबी खानदान से हैं

Answered by franktheruler
2

जब नवाब साहब ने खीरा खाया ही नहीं तो उनकी ओर से डकार का शब्द आया इसका कारण है :

  • नवाब साहब को अपनी नवाबी का दिखावा करना था , जिसके लिए उन्होंने खीरे के स्थान पर उसकी फांकों को सूंघ सूंघ कर खिड़की से बाहर फेंक दिया। इस क्रिया को करने में वे थक गए थे, यह दिखाने के लिए वे लेट गए तथा उन्होंने डकार भी ले ली।
  • खीरा खाने के ढंग से नवाब साहब यह भी दिखाना चाहते थे एक खीरा गरीबों का फल है।
  • उन्होंने खीरा छीला, उसका कड़वापन है, उस पर मसाला लगाया व खिड़की से बाहर फेंक दिया।

#SPJ2

Similar questions