जब पिताजी ने स्वामीनाथन का कान खींचा तो उसे कैसा लगा होगा?
Answers
Answered by
0
Answer:
jab pita ji ne स्वामीनाथन का कान खींचा तो उसे accha laga
Answered by
3
Explanation:
उन्होंने स्वामीनाथन का कान पकड़ा और उसे हल्के से मरोड़ा। स्वामीनाथन बेचारा तो अपना मुंह इसलिए नहीं खोल पा रहा था क्योंकि उसे इस बात का कतई भी इल्म न था कि सवाल का जवाब आखिर है कहां - जोड़ में, घटा में, गुणा में या फिर भाग में। जितना समय वो हिचकने में लगा रहा था उतना ही उसके कान पर ज़ोर बढ़ता चला जा रहा था। अंत में भौहें ताने हुए पिताजी को जवाब में अपने लड़के से एक सिसकी की सुनाई दी।
“मैं तुम्हें तब तक नहीं छोडूंगा जब तक तुम मुझे यह नहीं बताओगे कि एक आम का दाम क्या होगा, अगर दस का दाम पन्द्रह आने है।
Similar questions