जब पहली बोली फिल्म प्रदर्शित हुई तो उसके पोस्टरों पर कौन से वाक्य छपे गए थे
Answers
¿ जब पहली बोली फिल्म प्रदर्शित हुई तो उसके पोस्टरों पर कौन से वाक्य छपे गए थे ?
✎... जब भारत की पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ प्रदर्शित हुई थी, तब उस फिल्म के पोस्टरों पर निम्नलिखित वाक्य छपे थे...
“वे सभी सजीव है, सांस ले रहे हैं, शत-प्रतिशत बोल रहे हैं, अठहत्तर मुर्दा इंसान जिन्दा हो गए, उनको बोलते बातें करते देखो”।
भारत की पहली बोलती फिल्म 14 मार्च 1931 को मुंबई के मैजेस्टिक सिनेमा में प्रदर्शित हुई थी, जिसका नाम ‘आलमआरा’ था। उससे पहले भारत में केवल मूक फिल्में ही बनती थीं। फिल्म के पोस्टर देखकर स्पष्ट हो रहा था कि फिल्म में 78 कलाकार थे। उस समय बोलती फिल्म का प्रदर्शित होना किसी अजूबे से कम नहीं था और फिल्म के पोस्टर पर लिखा वाक्य इसी अनूठी उपलब्धि को प्रमाणित कर रहा था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
जब सिनेमा ने बोलना सीखा। (कक्षा - 8)
फिल्म आलमआरा की क्या विशेषता थी ?
फिल्म कब और कहां प्रदर्शित हुई थी?
निर्देशक को यह फिल्म बनाने की प्रेरणा कहाँ से मिली?
https://brainly.in/question/26583949
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○