Hindi, asked by ayushsharma0096, 1 month ago

२)
जब पहली फिल्म प्रदर्शित हुई तो उसके पोस्टरों पर कौन से वाक्य छापे गए ?
उस फिल्म में कितने चेहरे थे?

Answers

Answered by mahimapatel1007
1

Answer:

जब पहली बोलती फिल्म प्रदर्शित हुई तो उसके पोस्टरों पर निम्नलिखित वाक्य छपे थे, “वे सभी सजीव है, सांस ले रहे हैं, शत-प्रतिशत बोल रहे हैं, अठहत्तर मुर्दा इंसान जिन्दा हो गए, उनको बोलते बातें करते देखो”।

इस वाक्य से पता चलता है कि उस फिल्म में अठहत्तर चेहरे थे। सबसे अहम बात जो पता चलती है वो ये है कि कैसे एक नई तकनीक ने अविश्वसनीय को यथार्थ बनाया होगा। पोस्टर के संदेश इस अनूठी उपलब्धि को बिलकुल सटीक महत्व दे रहे हैं।

Answered by parmanandyadavjkn
2

Explanation:

उत्तर: जब पहली बोलती फिल्म प्रदर्शित

हुई तो उसके पोस्टरों पर निम्नलिखित

वाक्य छपे थे, “वे सभी सजीव है,

सांस ले रहे हैं, शत-प्रतिशत

बोल रहे हैं, अठहत्तर मुर्दा इंसान

जिन्दा हो गए, उनको बोलते बातें

करते देखो”। इस वाक्य से

पता चलता है कि उस फिल्म में

अठहत्तर चेहरे थे।

Similar questions