Hindi, asked by ashapramod362, 11 months ago




जब सुबह सुबह चिड़ियाँ उठकर,

कुछ गीत ख़ुशी के गाती हैं ,

कलियाँ दरवाजे खोल खोल

जब दुनिया पर मुस्काती हैं,

खुशबू की लहरें जब घर से  

बाहर आ दौड़ लगाती हैं ,

हे जग के सिरजनहार प्रभु ,

तब याद तुम्हारी आती हैं ।

जब छम छम बूंदे गिरती हैं ,

बिजली चम् चम् कर जाती हैं  

मैदानों में, वन बागों में ,

जब हरियाली लहराती हैं ।

जब ठंडी ठंडी हवा कही से  

मस्ती ढोकर लाती हैं  

हे जग के सिरजनहार प्रभु  

तब याद तुम्हारी आती हैं ।।

iska meaning bataiye
plz guys​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

When birds got up early in the morning,

Some songs are sung with joy,

Buds open the doors

When the world smiles,

Waves of fragrance when home

She comes out and races

Lord, the Creator of the world,

Then you remember me.

When the sixth drop falls,

Lightning strikes

On the plains, in the forest gardens,

When the greenery is waving.

When cold cold air somewhere

Bring fun

O Lord's Creator

Then you remember me.

Answered by franktheruler
1

दी गई कविता की पंक्तियों का अर्थ निम्न प्रकार से स्पष्ट किया गया है

  • ये पंक्तियां " जब याद तुम्हारी आती है " कविता से ली गई है
  • इन पंक्तियों में कवि को जब जब इस सृष्टि के सृजनहार की याद आती है, उसका वर्णन किया है।
  • चिड़िया सुबह उठकर ऐसे चहचहाने लगती है जैसे खुशी में गीत गा रही हो।
  • कालिया अपने दरवाजे अर्थात पंखुड़ियां खोलकर सोती हुई दुनिया पर मुस्कुराने लगती हैं।
  • फूल चारो ओर खुशबू फैलाते है तथा खुशबू की लहरें फूलों में से निकल कर हवा में फ़ैल जाती है।
  • कवि कहते है कि सृष्टि की रचना करने वाले हे प्रभु यह सब देखकर तुम्हारी याद आती है।
  • वर्षा ऋतु में बारिश की बूंदों छम छम का गिरती है तथा चम चमकर बिजली चमकती है। मैदानों व बागों में हरियाली छा जाती है।
  • ठंडी ठंडी हवा सारी मस्ती उठाकर ले आती है। हे सृष्टि के पालनहार ,यह सब देखकर मुझे तुम्हारी याद आती है।

#SPJ2

Similar questions