Hindi, asked by nishinamdeo21, 1 day ago

जब सब्जी लेकर यशोधर बाबू घर पहुंचे तो उनकी दशा कैसी थी​

Answers

Answered by shishir303
8

¿ जब सब्जी लेकर यशोधर बाबू घर पहुंचे तो उनकी दशा कैसी थी​...?

➲ जब यशोधर बाबू सब्जी लेकर घर पहुंचे तो अपने क्वार्टर के पास पहुंचकर उन्हें धोखा हुआ कि पहले उन्हें लगा कि वह किसी गलत जगह पर आ गए हैं। क्वार्टर के पास बाहर एक कार खड़ी थी और कुछ स्कूटर मोटरसाइकिल भी खड़े थे। बहुत से लोग वहां से विदा ले रहे थे। बरामदे में रंगीन कागज की झालर लटकी हुई थी और गुब्बारे लटके हुए थे। रंग बिरंगी रोशनी या जल रही थी। यशोधर बाबू ये देखकर आश्चर्यचकित हो गये।  

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions