जब सरकारी अधिकारी चुनाव ड्यूटी में काम करते हैं, तो क्या वे चुनाव आयोग या सरकार के
नियंत्रण में होते हैं? कारण बताईये।please help
Answers
Answer:
रायसेन जिले के कस्बा औबेदुल्लागंज के समीपस्थ ग्राम टिगरिया के पास एक 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। युवक पिछले आठ दिनों से घर से लापता था। जिसका शव आज लटका मिला।
टिगारिया निवासी मुकेश यादव का 22 वर्षीय पुत्र अविनय यादव मंडीदीप में एक निजी कंपनी में काम करता था। अविनय के मामा जीतेंद्र ने नूरगंज थाने में 11 अक्टूवर को उसके गुम होने की सूचना दी थी। पुलिस अविनय की तलाश में जुटी थी, इसी बीच उसका शव शनिवार सुबह टिगारिया मार्ग पर एक नीम के पेड़ से लटका मिला। मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पीएम रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। अविनय की जेब से एक पत्र भी मिला है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
मौत के बाद मचा कोहराम....
मुकेश यादव की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। आसपास के लोगों को कहना है कि मुकेश की तालाश लगातार की जा रही थी,लेकिन कहीं भी सुराग नहीं मिला।
मुकेश की मौत से पूरा गांव सदमें में है।
पहले भी मिल चुकी है लाश....
इसके पहले भी मंडीदीप के पास नयापुरा हाईवे 12 के पास पेड पर एक युवक की लाश फांसी पर लटकी मिली थी। युवक की पहचान 22 वर्षीय प्रदीप कुमार तिवारी पुत्र चंद्रशेखर तिवारी निवासी रीवा के रूप में हुई थी।
सतलापुर थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि युवक भोपाल में होटल सरल में सुबह 6 बजे से 3 बजे तक और होटल सार्थक में 3 बजे से वेटर का काम करता था। सुबह की शिफ्ट में काम करने होटल सरल गया था, लेकिन दूसरे शिफ्ट में काम करने के लिए होटल सार्थक में नहीं पहुंचा। सुबह इस युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली।
Explanation:
plz give me a brainlist