Hindi, asked by aditya22234, 2 months ago

जब ताकत काम न आए तो
न आए तो बुद्धि का सहारा लेना चाहिए। इसी शिक्षा से प्रेरित बुद्धि से सफलता
प्राप्त करने वाली एक रोचक कहानी 100-150 शब्दों में लिखिए​

Answers

Answered by mad210216
4

कहानी

Explanation:

ताकत से बेहतर बुद्धि

  • एक गाँव में मितेश नाम का होशियार लड़का रहता था। एक दिन वह पाठशाला जा रहा था, तो उसे रास्ते में एक औरत का पीछा कर रहा चोर दिखा।
  • वह समझ गया कि यह चोर औरत की हैंडबैग चुराने आया है। वह उसका पीछा करने लगा। सुमसान रास्ते में चोर ने औरत से हैंडबैग छीनने की कोशिश की।
  • औरत जोर से चिल्लाने लगी। पर वहाँ उसे बचाने के लिए कोई नही था। मितेश हिम्मत जुटाकर औरत को बचाने गया, परंतु चोर ने उसे धक्का मारा।
  • तब उसे पास ही एक टेलीफोन बूथ दिखी। वह तुरंत वहाँ गया और उसने पुलिस को फोन लगाकर वहाँ आने की सूचना दी।
  • उस औरत ने चोर का मुकाबला किया और अपनी हैंडबैग उसे ले जाने नही दी। कुछ ही मिनटों में पुलिस वहाँ पहुँची और चोर को पकड़ लिया
  • औरत ने मितेश को धन्यवाद कहा और पुलिस ने उसे शाबाशी दी।

  • सीख: कभी कभी ताकत की बजाय कुछ काम बुद्धि से किए जाएं, तो हमें सफलता मिलती है।

Similar questions