Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

जब तुम मेरे साथ रहती हो, तो अक्सर मुझसे बहुत-सी बातें पूछा करती हो।' यह वाक्य दो वाक्यों को मिलाकर बना है। इन दोनों वाक्यों को जोड़ने का काम जब - तो (तब) कर रहे हैं, इसलिए इन्हें योजक कहते हैं। योजक के रूप में कभी कोई बदलाव नहीं आता, इसलिए ये अव्यय का एक प्रकार होते हैं। नीचे वाक्यों को जोड़ने वाले कुछ और अव्यय दिए गए हैं। उन्हें रिक्त स्थानों में लिखो। इन शब्दों से तुम भी एक-एक वाक्य बनाओ- (क) कृष्णन फ़िल्म देखना चाहता है.................मैं मेले में जाना चाहती हूँ। (ख) मुनिया ने सपना देखा.............वह चंद्रमा पर बैठी है। (ग) छुट्टियों में हम सब.............दुर्गापुर जाएँगे............जालंधर। (घ) सब्ज़ी कटवा कर रखना.............घर आते ही मैं खाना बना लूँ। (ङ) .............मुझे पता होता कि शमीम बुरा मान जाएगा............मैं यह बात न कहता। (च) मालती ने तुम्हारी शिकायत नहीं............. तारीफ़ ही की थी। (छ) इस वर्ष फ़सल अच्छी नहीं हुई है.............अनाज महँगा है। (ज) विमल जर्मन सीख रहा है ........... फ्रेंच। बल्कि/इसलिए/परंतु/कि/यदि/तो/नकि/या/ताकि
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘संसार पुस्तक है’

Answers

Answered by nikitasingh79
16
उत्तर :-
(क)कृष्णन फ़िल्म देखना चाहता है परन्तु मैं मेले में जाना चाहती हूँ।
(ख)मुनिया ने सपना देखा कि वह चंद्रमा पर बैठी है।
(ग)छुट्टियों में हम सब तो दुर्गापुर जाएँगे नकि जलंधर।
(घ)सब्ज़ी कटवा कर रखना ताकि घर आते ही मैं खाना बना लूँ।
(ङ)यदि मुझे पता होता कि शमीम बुरा मान जाएगा तो मैं यह बात न कहता।
(च)मालती ने तुम्हारी शिकायत नहीं बल्कि तारीफ़ ही की थी।
(छ)इस वर्ष फ़सल अच्छी नहीं हुई है इसलिए अनाज महँगा है।
(ज)विमल जर्मन सीख रहा है  नकि फ्रेंच।

वाक्य प्रयोग :
१. परंतु → बादल करते रहे परंतु वर्षा नहीं हुई।

२. कि → रवि ने देखा कि उसका मित्र मोहित आ रहा है

३. या ,या → रोहन को या फिल्में देखना पसंद है या कहानियां पढ़ना।

४. ताकि → वह कई घंटे पढ़ता  हैं ताकि अच्छे अंक ला सके।

५. यदि ,तो → यदि तुम परिश्रम करते तो अवश्य पास हो जाते हैं।

६. बल्कि → मैंने कुछ चुराया नहीं बल्कि घर की रखवाली की।

७. इसलिए → वह दिनभर मेहनत करता है इसलिए अधिक कमाता है।

८. नकि → हमें ताजे फल खाने चाहिए नकि सड़े-गले।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by rafiaparveen6b
0

Answer:

hope it help

Explanation:

उत्तर :

(क)कृष्णन फ़िल्म देखना चाहता है परन्तु मैं मेले में जाना चाहती हूँ।

(ख)मुनिया ने सपना देखा कि वह चंद्रमा पर बैठी है। (ग) छुट्टियों में हम सब तो दुर्गापुर जाएँगे नकि जलंधर (घ) सब्ज़ी कटवा कर रखना ताकि घर आते ही मैं खाना बना लूँ।

(ङ) यदि मुझे पता होता कि शमीम बुरा मान जाएगा तो मैं यह बात न कहता।

(च) मालती ने तुम्हारी शिकायत नहीं बल्कि तारीफ़ ही की

थी।

(छ)इस वर्ष फ़सल अच्छी नहीं हुई है इसलिए अनाज महँगा है। (ज) विमल जर्मन सीख रहा है नकि फ्रेंच

वाक्य प्रयोग :

१. परंतु - बादल करते रहे परंतु वर्षा नहीं हुई।

२. कि रवि ने देखा कि उसका मित्र मोहित आ रहा

vec 6

३. या, या रोहन को या फिल्में देखना पसंद vec 8 या → कहानियां पढ़ना।

४. ताकि वह कई घंटे पढ़ता vec 6 ताकि अच्छे अंक ला सके।

५. यदि, तो यदि तुम परिश्रम करते तो अवश्य पास हो जाते हैं।

६. बल्कि - मैंने कुछ चुराया नहीं बल्कि घर की

रखवाली की।

७. इसलिए वह दिनभर मेहनत करता है इसलिए → अधिक कमाता है।

८. नकि हमें ताजे फल खाने चाहिए नकि सड़े-गले ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा ।।।

Similar questions