जब तुम मेरे साथ रहती हो तो अकसर मुझसे बहुत-सी बात
पूछा करती हो और मैं उनका जवाब देने की कोशिश करता हूँ।
लेकिन अब, जब तुम मसूरी में हो और मैं इलाहबाद में, हम दोनों
उस तरह बातचीत नहीं कर सकते । इसलिए मैंने इरादा किया है
कि कभी- कभी तुम्हें इस दुनिया की और उन छोटे - बड़े देशों
की जो इस दुनिया में हैं, छोटी - छोटी कथाएँ लिखा करूँ। तुमने
हिंदुस्तान और इंग्लैण्ड का कुछ हाल इतिहास में पढ़ा है। लेकिन
इंग्लैण्ड केवल एक छोटा - टापू है और हिंदुस्तान, जो एक बहुत
बड़ा देश है, फिर भी दुनिया का एक छोटा - सा हिस्सा है। अगर
तुम्हें इस दुनिया का कुछ हाल जानने का शौक है, तो तुम्हें सब
देशों का और उन सब जातियों का जो इसमें बसी हुई हैं, ध्यान
रखना पड़ेगा, केवल उस एक छोटे - से देश का नहीं जिसमें तुम
पैदा हुई हो।
क) लेखक कहाँ से किसको पत्र लिख रहा है ?
ख). लेखक की पुत्री कहाँ पर हैं ?
ग) लेखक ने इंग्लैण्ड को क्या कहा है ?
घ) हिंदुस्तान कैसा देश है ?
ङ) दुनिया का हाल जानने के लिए किस बात की आवश्यकता है?
Answers
Answer:
जब तुम मेरे साथ रहती हो तो अकसर मुझसे बहुत-सी बात
पूछा करती हो और मैं उनका जवाब देने की कोशिश करता हूँ।
लेकिन अब, जब तुम मसूरी में हो और मैं इलाहबाद में, हम दोनों
उस तरह बातचीत नहीं कर सकते । इसलिए मैंने इरादा किया है
कि कभी- कभी तुम्हें इस दुनिया की और उन छोटे - बड़े देशों
की जो इस दुनिया में हैं, छोटी - छोटी कथाएँ लिखा करूँ। तुमने
हिंदुस्तान और इंग्लैण्ड का कुछ हाल इतिहास में पढ़ा है। लेकिन
इंग्लैण्ड केवल एक छोटा - टापू है और हिंदुस्तान, जो एक बहुत
बड़ा देश है, फिर भी दुनिया का एक छोटा - सा हिस्सा है। अगर
तुम्हें इस दुनिया का कुछ हाल जानने का शौक है, तो तुम्हें सब
देशों का और उन सब जातियों का जो इसमें बसी हुई हैं, ध्यान
रखना पड़ेगा, केवल उस एक छोटे - से देश का नहीं जिसमें तुम
पैदा हुई हो।
क) लेखक कहाँ से किसको पत्र लिख रहा है ?
ख). लेखक की पुत्री कहाँ पर हैं ?
ग) लेखक ने इंग्लैण्ड को क्या कहा है ?
घ) हिंदुस्तान कैसा देश है ?
ङ) दुनिया का हाल जानने के लिए किस बात की आवश्यकता है?