jab tak Haldar sahab Ne captain ko sakshat Dekha Nahin tha tab tak unke Manas Patel par captain ka kaun sa Chitra Ankit tha
Answers
जब तक हालदार साहब ने कैप्टन को साक्षात देखा नहीं था तब तक वे सोचते थे कि
मानस पटेल कैप्टन एक रौबदार व्यक्तित्व वाला इंसान है। उनके दिमाग में पटल पर एक गठीले बदन के पुरुष की छवि अंकित थी। इस तरह हालदार साहब के दिल और दिमाग पर एक फौजी की तस्वीर अंकित थी। उन्हें लगता था कि नेताजी के साथ आजाद हिंद फौज में होने के कारण उन्हें कैप्टन कहते हैं।
वह उसे एक फौज़ी समझते थे। उन्हें लगता था फौज़ में होने के कारण लोग उन्हें कैप्टन कहते हैं।कैप्टन पहले किसी सेना में या आजाद हिंद फौज में कार्यरत रहा होगा। कैप्टन कोई हट्टा कट्टा इंसान रहा होगा जिसकी रौबीली मूँछे रही होंगी।उनकी चाल में फोजियों जैसी मजबूती और ठहराव था| चेहरे में तेज़ था | उनका व्यक्तित्व ऐसा था जिसे देख कर दूसरा व्यक्ति प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता था | इस प्रकार हालदार साहब को लगता था की वह फौजी है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10570200
Haldar Sahab ko kya Aadat pad gayi thi
Answer: jab tak Haldar Sahib ni captain ko Dekha Nahin tha tab tak vah sochte Honge ki captain Bhari bharkam majbut Sharir wala Koi Khatta Khatta Fauji hoga unhen lagta tha ki Netaji ke sath Azad Hind Fauj mein hone ke Karan unhen captain Kahate the unhen lagta tha ki captain Ek robdar vyakti hai
Explanation: