जब तक आपके अन्दर जुनून और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं, तब तक दुनिया में आप कोई भी काम कर सकते हैं और कुछ भी पा सकते है| दोस्तों ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ आपकी मेहनत तथा आपका धैर्य है। अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए तथा कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत तथा कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हमें लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती है तो हम निराश होकर प्रयास करना छोड़ देते है। लेकिन दोस्तो आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे समय पर आपको एक बार और पूरी ताकत के साथ प्रयास करने की ज़रूरत होती है।
दोस्तो कई बार ऐसा देखा गया है कि हम सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भी सफलता के मार्ग से भटक जाते है। ऐसे समय मे हमे जरूरत होती है किसी ऐसे व्यक्ति या साधन की जो हमे सफलता के लिए प्रेरित करते हुए ऊर्जा और उत्साह से ओतप्रोत कर दे ताकि हम दोबारा से और अधिक जोश तथा जुनून के साथ अपने मंज़िल को पाने के लिए जुट जाएं।
if u like this then pl pl pl pl follow me.
Answers
Answered by
0
I like this
merry Christmas and follow Me
Similar questions