Hindi, asked by hyinterbuilt9403, 11 months ago

जब तक मैं बंबई पहुँचा, तब तक जे.जे. स्कूल में दाखिला बंद हो चुका था- इस वाक्य को हम दूसरे तरीके से भी कह सकते हैं। मेरे बंबई पहुंचने से पहले जे.जे. स्कूल में दाखिला बंद हो चुका था। नीचे दिए गए वाक्यों को दूसरे तरीके से लिखिए- (क) जब तक मैं प्लेटफ़ॉर्म पहुँचती तब तक गाड़ी जा चुकी थी। (ख) जब तक डॉक्टर हवेली पहुँचता तब तक सेठ जी की मृत्यु हो चुकी थी। (ग) जब तक रोहित दरवाजा बंद करता तब तक उसके साथी होली का रंग लेकर अंदर आ चुके थे। (घ) जब तक रुचि कैनवास हटाती तब तक बारिश शुरू हो चुकी थी।

Answers

Answered by Dhruv4886
0

(क) मेरे प्लेटफार्म पहुँचने से पहले गाड़ी जा चुकी थी|

(ख) डॉक्टर के हवेली पहुँचने से पहले सेठ की मृत्यु हो चुकी थी|

(ग) रोहित के दरवाजा खोलने से पहले उसके मित्र होली का रंग लेकर अंदर आ चुके थे |

(घ) रुचि के कैनवास हटाने से पहले ही बारिश शुरू हो चुकी थी|

Similar questions