Hindi, asked by sahubishwanath2, 5 months ago

जब तक न सफल नींद चैन त्यागो तुम, संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम। कुछ लिए बिना ही जय जयकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं। इस कविता का भावार्थ ज्ञात करें।​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

कविता का आशय :

इस कविता में कोशिश करने से सफलता प्राप्त करने का संदेश मिलता है। कवि कहते हैं कि जीवन की प्रतियोगिता में असफलता से विमुख न होते हुए अपनी कमियों को खुद पहचानकर स्वप्रयत्न से लगातार आगे बढ़ने से हार कभी नहीं होती है।

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” कविता के कवि 'सोहन लाल द्विवेदी' हैं। यह एक प्रेरणादायक कविता है। भावार्थ — कवि कहता है कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिये। ... कवि कहता है जीवन में हमें जो असफलता मिलती है उसे हमें एक चुनौती की तरह लेना चाहिए और अपनी गलतियों में सुधार करना चाहिए।

Similar questions