Hindi, asked by sonu7631kr, 5 months ago

जब देश के भाग्य का निर्णय हो रहा हो तो व्यक्तियों के भाग्य को पूर्णतया
(A) याद करना चाहिए
(B) भुला देना चाहिए
(C) पकड़ना चाहिए
(D) मन में बैठा लेना चाहिए​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

(B) भुला देना चाहिए

व्याख्या:✎ ...

जब देश के भाग्य का निर्माण हो रहा हो तब व्यक्ति के भाग्य को पूर्णतया भुला देना चाहिए।

ये उद्गार महान क्रांतिकारी भगत सिंह ने फाँसी के फंदे पर झूलने से पहले व्यक्त किये थे। भगत सिंह का यह विचार था कि जब देश के भाग्य का निर्माण हो रहा हो तो व्यक्तियों के भाग को पूर्णतया भुला देना चाहिए। इसी इच्छा के साथ हमारी मुक्ति का प्रस्ताव सम्मिलित रूप में और विश्वव्यापी हो और देश की आजादी का आंदोलन अपने चरम सीमा पर पहुंचे, तो हमें फांसी दे दी जाए। अंग्रेज रूपी शोषक वर्ग यहां से चला जाए। भारत की जनता अपना देश स्वयं संभालेगी। इसी भावना के साथ हम फांसी पर खुशी-खुशी झूलने के लिए तैयार हैं। हम व्यापक समाजवाद की कल्पना करते हैं, जिससे हमारी मृत्यु बेकार ना जाए अर्थात संघर्ष करते हुए मृत्यु को प्राप्त करना एक आदर्श मृत्यु के समान है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions