• जब वे बच्चे थे तब उनके परिवार में खाना पकाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल होता था?
• पिछले दस सालों में तुम्हारे इलाके में खाना पकाने के लिए किस चीज़ का इस्तेमाल बढ़ा है और किस चीज़ का घटा है?
• अनुमान से बताओ अगले दस सालों में खाना पकाने के लिए किस चीज़ का इस्तेमाल बढ़ेगा और किस का घटेगा?
Answers
◉ जब वे बच्चे थे तब उनके परिवार में खाना पकाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल होता था?
▬ हमने अपने बड़ों से पूछा तो उन्होंने बताया कि जब वह बच्चे थे तो उनके घरों में खाना पकाने के लिए लकड़ी ईंधन का मुख्य स्रोत थाय़ उसके अतिरिक्त कोयला तथा केरोसिन आदि अन्य मुख्य स्रोत थे।
◉ पिछले दस सालों में तुम्हारे इलाके में खाना पकाने के लिए किस चीज़ का इस्तेमाल बढ़ा है और किस चीज़ का घटा है?
▬ उस समय एलपीजी गैस का चलन अधिक नहीं हुआ था। पिछले 10 सालों में हमारे इलाके में खाना पकाने के लिए एलपीजी गैस का इस्तेमाल बहुत बड़ा है और कोयला, लकड़ी, उपले, केरोसिन आदि पारंपरिक ईंधन के उपायों का इस्तेमाल कम होता जा रहा है।
◉ अनुमान से बताओ अगले दस सालों में खाना पकाने के लिए किस चीज़ का इस्तेमाल बढ़ेगा और किस का घटेगा?
▬ अगर हम अनुमान लगाएं तो यह पाएंगे कि अगले 10 सालों में एलपीजी गैस का इस्तेमाल बढ़ेगा और केरोसिन, लकड़ी, कोयला का इस्तेमाल घटता चला जाएगा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“खत्म हो जायें तो”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 12)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• क्या तुमने कभी सूखी लकड़ियाँ इकट्ठी की हैं या उपले बनाए हैं? उपले कैसे बनाते हैं?
• क्या तुम किसी को जानते हो जो चूल्हे जलाने के लिए गिरी हुई सूखी टहनी या पत्ते इकट्टे करते हैं?
• तुम्हारे घर में और आस-पास खाना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है?
• अगर वे लकड़ी या उपलों पर खाना पकाते हैं तो धुंए से किस तरह की परेशानी होती होगी?
• क्या दुर्गा लकड़ी की जगह किसी और चीज़ का इस्तेमाल कर सकती है? क्यों नहीं?
https://brainly.in/question/16030396
- देश में सन् 1976 में 100 में से कितने घरों में उपले और लकड़ी का इस्तेमाल होता था?
- 1976 में सबसे कम किसका इस्तेमाल हो रहा था?
- 1976 में एल.पी.जी. और केरोसिन का इस्तेमाल ___ घरों में था जो 1996 में बढ़कर ____ हो गया। यानी बीस सालों में इनका इस्तेमाल ____ प्रतिशत बढ़ा।
- 1996 में 100 में से कितने घरों में बिजली का इस्तेमाल हो रहा था?
- 1996 में किसका इस्तेमाल सबसे कम था? 1976 में यह कितने प्रतिशत घरों में इस्तेमाल हो रहा था?
https://brainly.in/question/16030385