Hindi, asked by ishita3847, 4 days ago

'जबकि इस नियामत से ज़िंदगी को खुशियों के इन्द्रधनुषी रंगों से
हरा -भरा जा सकता है।' - तुम्हारी नज़र में इसका क्या अर्थ हो
सकता है?

Answers

Answered by bharati028485
8

Answer:

हमारी आँखें अनमोल होती हैं। संसार की सारी खूबसूरती आँखों से ही है। जीवन के सभी रंग आँखों से ही हैं। अतः यह जिंदगी की बहुत बड़ी देन है। इसमें जिंदगी को रंगीन और खुशहाल बनाया जा सकता है और अपने सारे दुखों को भुलाया जा सकता है।

Similar questions