Hindi, asked by ananyamodi33, 3 months ago

जग में नाम कमाने के लिए आप क्या-क्या करेंगे​

Answers

Answered by dhanushende00
14

पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है क्योकि व्यक्ति छोटा हो या बड़ा पैसा तो किसी भी तरह से कमा ही लेता है लेकिन इज्जत कमाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है आज कल कोई भी काम हो बिना पैसे का कोई भी काम नहीं करता है इस दुनिया मे सभी लोग कुछ न कुछ कमाने को निकले है और कमाना भी चाहिए क्योकि हमारे जीवन मे पैसा-धन दौलत यह सब बहुत ही जरूरी होता है जिसमे से कुछ लोग बहुत ही ज्यादा कमा लेते है तो कुछ लोग बहुत ही कम परंतु हर किसी के पास मे कोई न कोई कमाई करने का साधन तो होता है पैसा हम कमाते क्यो है ताकि हम अपने और परिवार की हर जरूरत को पूरा कर सके और अपने जीवन का आनंद उठा सके और ऐसे ही कमाने के चक्कर मे हम अपनी इज्जत कमाना भूल जाते है.

मान – सम्मान, कीर्ति, प्रतिष्ठा ये सभी कमाई का रूप होते है जिसमे से हम धन –दौलत तो कमा लेते है और उसे मिलने वाले सुविधा का भी लाभ ले लेते है पर बहुत ही कम लोग ऐसे होते है जो अपनी इज्जत का आनंद ले पाते है इज्जत एक ऐसी कमाई है जो हमारे मरने के बाद भी हमेशा चलती है जो धन दौलत हमारे मरने के बात किसी भी काम के नहीं है यह तो कई बार व्यक्ति को गलत मार्ग पर भी ले जा सकता है और कुछ लोग है जो पैसो के साथ मे मान कमा लेते है लेकिन उनकी अकड़ मे ही रहते है हमने कई ऐसे लोग देखे है जिनके पास धन दौलत तो नहीं है लेकिन उन्होने अपनी इज्जत और मानसमान बहुत ही कमाई है उसे वो दिल खुल कर जीते है.

ईमानदारी ,वफादारी अपनापन और दुसरो के लिए जीने की इच्छा और अपने परिवार ,समाज रिश्तेदार ,दोस्तो के लिए आदर को बड़ी ही आनंद से लौटते है तो उस टाइम आप उसे भोगते है वो टाइम हमारे जीवन बहुत आनंद भरा होता है जिसे कमा न बहुत ही जरूरी होता है.I

साभार हिंदी रूट्स।

धन्यवाद।

Answered by surshbhaikamliya777
2

Explanation:

जग में नाम कमाने के लिए आप क्या-क्या करेंगे

Similar questions