जगमग तारा कविता का आशय लिखें।.
Attachments:
![](https://hi-static.z-dn.net/files/dc1/985c963aa4e2d183910b0296a5022bf4.jpg)
Answers
Answered by
5
Answer:
सियारामशरण गुप्त का जन्म 4 सितम्बर 1895 को सेठ रामचरण कनकने के परिवार में चिरगांव, झाँसी में हुआ था। राष्ट्र-कवि मैथिलीशरण गुप्त इनके बड़े भाई थे। इनके पिता भी कविताएं लिखा करते थे। इसी कारणवश इन्हें घर में ही कविता पाठ की शिक्षा मिली। प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने घर में ही गुजराती, अंग्रेजी और उर्दू भाषा सीखी। इनकी पत्नी तथा पुत्रों का निधन असमय ही हो गया और इसी कारणवश ये दु:ख, वेदना और करुणा के कवि बन गये।
Similar questions