जगत के चतुर चितेरे को भी मूढ़ बनना पड़ा बिहारी ने ऐसा क्यों कहा
Answers
Answered by
4
जगत के चतुर चितेरे को भी मुर्ख बनना पड़ा बिहारी इसलिए कहा,,
पहले के समय में चित्रकार किसी भी व्यक्ति का चित्र हाथों से बनवाया करते थे| चित्र बनाते समय व्यक्ति को एक ही मुद्रा में चित्रकार के सामने बैठना होता था| इन नायिका की छवि पल-पल में बदलती रहती थी| चित्रकार जब उसकी और देखता था उसे उसकी मुद्रा या इसी स्वरूप में कुछ अंतर दिखाई देता था | इसी कारण चित्रकार उसका चित्र नहीं बना पाता था| इसकी कारण वह मूर्ख सिद्ध होता था|
Similar questions