Jago Yuva Jago Jago yuvak Jago Vishay par 80 se so shabdo Mein anuched likhiye
Answers
Answered by
5
जागो युवा जागो – अनुच्छेद
जागो युवा जागो, ये समय तुम्हारा है। ये जमीन तुम्हारी है, ये आसमां तुम्हारा है। आज का वर्तमान तुम्हारा है और आने वाला कल तुम्हारा है। अपनी सामर्थ्य को पहचानों, तुम युवा हो, ऊर्जा और उत्साह से भरपूर हो। देश को तुम्हारी जरूरत है। तुम्हारे नये आधुनिक विचारों, नयी खोजो, नयी सोच और नये आयडिया देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। तुम देश के वर्तमान और भविष्य हो। अपनी ऊर्जा को यूं ही न गंवाओ। तुम जीवन के जिस पड़ाव पर हो वो व्यक्ति के जीवन का सबसे सुनहरा समय होता है, इस सुनहरे समय को सुनहरे अवसर में बदल दो। युवावस्था कुछ कर गुजरने के लिये होती है, अपने सपनों की उड़ान को पंख देने की होती है, आसमान छू लेने की होती है। उठो युवा उठो, जागो युवा जागो, जीवन में कुछ कर गुजरो।
Answered by
1
Answer:
अच्छा नहीं है। तुम गलत आंसर दिए हो।
Similar questions