Political Science, asked by harsur3252, 5 months ago

Jagruk upbhokta mein kya taatparya hai Jagruk upbhokta ke roop mein teen Kartavya likhiye

Answers

Answered by shishir303
1

¿ जागरूक उपभोक्ता से क्या तात्पर्य है? इसके तीन कर्तव्य लिखिए।

✎... जागरूक उपभोक्ता से तात्पर्य उस उपभोक्ता से है, जो किसी वस्तु या सेवा की खरीद या उपयोग के संबंध में अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे अर्थात उसे यह भली-भांति इस बात का ज्ञान हो कि वह जो वस्तु खरीद रहा है या जिस तरह की सेवा ले रहा है, वह सरकार द्वारा सभी मान्य मानकों पर खरी उतर रही हो।  

एक जागरूक उपभोक्ता के तीन कर्तव्य निम्नलिखित हैं...

  • जागरूक उपभोक्ता का है कि वह वस्तुओं की खरीद में करते समय सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों की अच्छी तरह जांच परख कर ले।
  • जागरूक उपभोक्ता का कर्तव्य है कि वह लाइसेंसधारी मेडिकल से ही दवा खरीदे और दवा खरीदते समय एक्सपायरी तारीख जांच ले।
  • जागरूक उपभोक्ता का कर्तव्य है कि वो किसी भी वस्तु की खरीद करते समय उसके पैकेट पर अंकित सारी जानकारी अच्छी तरह से पढ़ ले।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by barani79530
1

Explanation:

please mark as best answer and thank me please

Attachments:
Similar questions