Hindi, asked by Anonymous, 6 months ago

जहां बूंदी है वहाँ हाड़ा है उसके पीछे क्या भावना छुपी हुई है?इसका परीचय हाड़ा सैनिकों ने कैसे दिया?​

Answers

Answered by shishir303
0

जहाँ बूंदी हैं, वहाँ हाड़ा है, उसके पीछे देशभक्ति अर्थात मातृभूमि के सम्मान की भावना छुपी हुई थी। उसका परिचय हाड़ा सैनिकों ने अपनी प्राणों का बलिदान देकर दिया।

⏩ ‘मातृभूमि का मान’ एकांकी में वीर सिंह एक हाड़ा राजपूत राजा थे, जिनके शौर्य और बलिदान कथा का वर्णन इस एकांकी में किया गया है। हाड़ा राजपूत वीर सिंह ने अपने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक का बलिदान कर दिया और अपने मातृभूमि का मान बढ़ाया।

महाराणा लाखा के प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए बूंदी का नकली दुर्ग बनाकर उस पर विजय पताका फहरा दी गई थी, लेकिन वीर सिंह को अपनी मातृभूमि का अपमान अच्छा नहीं लगा, भले वह नकली किला था। इसलिये उन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए वीरसिंह सहित अनेक हाड़ा सैनिकों नें महाराणा लाखा के सैनिकों के साथ लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान तक कर दिया और अपनी मातृभूमि का मान बढ़ाया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

मातृभूमि का मान किसने रखा?

https://brainly.in/question/29248469

महाराणा लाखा वीरसिंह के किस गुण से प्रभावित हुए?

https://brainly.in/question/38689860  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions