'जहाँ चाह होती है वहाँ राह निकल आती है', इस सुवचन पर आधारित अस्सी शब्दों तक
कहानी लिखिए।
Answers
Answered by
102
Answer:
एक कौवा था। उसे बड़ी जोर से प्यास लगी। वो पानी कि तलाश में इधर-उधर घुमा और अंत में एक जंगल में गया। वहां पर उसने एक पानी का मटका(घड़ा) देखा। लेकिन मटके में पानी कम था। उसने पानी में अपनी चोंच डाली लेकिन उसकी चोंच पानी तक नहीं पहुंची। उसे एक उपाय सुझा। उसके आस पास कंकर पत्थर पड़े हुए थे। उसने वहां पर पड़े हुए कंकर पत्थर उठाये और उसे घड़े में डाल दिए। जैसे ही पानी में कंकर-पत्थर पड़े तो पानी ऊपर आ गया। कौवे ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझा ली और कौवा उड़ गया ।
Explanation:
Hope it will help
Similar questions