Jaha chah vaha rah is suvachan par kahani likhiye
Pls dont spam
Answers
Answer:
जहाँ चाह वहाँ राह वहाँ राह निकल आती है
यह बिलकुल सत्य है जहाँ चाह वहाँ राह वहाँ राह निकल आती है |
जब हम सच्चे मन से मेहनत से अपना लक्ष्य को पूरा करने का सोच लेते है , तो राह स्वयं निकल आती है | जब हम आगे बढ़ते है हमारे रास्ते में बहुत मुश्किलें आती है लेकिन हमें मंजिल के रास्ते मिलते जाते है | हमें हिम्मत और विश्वास के साथ आगे बढ़ना होता इसके लिए लक्ष्य को चुनना हमारे हाथ में होता हमें क्या चाहिए और हमें क्या करना है | मेहनत करके हम सफलता पा ही लेते है | हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए | मनुष्य की चाह उसे उसकी राह तक पहुंचा ही देती है |
Explanation:
इसी पर एक कहानी भी आधारित है प्यासा कौवा |
कौवा पानी की तलाश में सब जगह घूमता है बहुत कोशिश करता है लेकिन हार नहीं मारता | अंत में उसे राह मिल जाती है , उसे पानी मिल जाता है और अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है |