Social Sciences, asked by Ishanbro8036, 8 months ago

जहाँगीर के दरबार में कौन-सा ब्रिटिश दूत आया था?

Answers

Answered by shishir303
3

जहाँगीर के दरबार में ब्रिटिश दूध कैप्टन हॉकिंस तथा सर टॉमस रो आए थे।

जहाँगीर मुगल साम्राज्य का चतुर्थ शासक था, जो अकबर का पुत्र था। जहाँगीर का असली नाम सलीम था। अकबर की मृत्यु के बाद नूरुद्दीन मोहम्मद जहांगीर के नाम से वह मुगल बादशाह बना। जहांगीर की पत्नी का नाम नूरजहां बेगम था। जहांगीर के समय में ही अंग्रेज राजदूत टॉमस रो पहली बार व्यापारिक अधिकार प्राप्त करने के इरादे से भारत आया था।

जहांगीर ने लगभग 22 वर्ष तक मुगल साम्राज्य में शासन किया। जहांगीर की मृत्यु 1627 में हो गई। जहांगीर के समय को चित्रकला का स्वर्ण काल कहा जाता है।

Similar questions