India Languages, asked by taniya6831, 1 year ago

जहाँ किसी वस्तु का वर्णन बढ़ा चढ़ा कर किया जाय, वह कौन-सा अलंकार होता है ?
(A) वक्रोक्ति
(B) उपमा
(C) श्लेष
(D) अतिशयोक्ति

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ (D) अतिशयोक्ति

अतिश्योक्ति अलंकार में किसी वस्तु का वर्णन बढ़ा-चढ़ाकर किया जाता है।

अतिश्योक्ति अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब किसी व्यक्ति के गुण, रूप-सौंदर्य का या किसी वस्तु की विशेषता का अथवा किसी घटना या दृश्य का बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन किया जाये तो वहाँ पर   अतिश्योक्ति अलंकार होता है। अतिश्योक्ति अलंकार में जो भी वर्णन किया जाता है, वो वर्णन यथार्थ और व्यवाहरिक रूप से संभव नही होता लेकिन काव्य को प्रभावी बनाने के लिये बढ़ा-चढ़ाकर   अतिश्योक्तिपूर्ण वर्णन किया जाता है।अतिश्योक्ति अलंकार में उपमेय को छुपाकर उपामान से उसकी समानता की प्रतिति कराना ही अतिश्योक्ति अलंकार है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions