Hindi, asked by hardikstar, 11 months ago

jaha ladko ka sang , taha baje mridang , jaha buddho ka sang , taha kharche ka Tang explain this line in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
25

Answer:

Jaha Bachhe hote h vaha khilkhila sa mahaul rahata hai aur jaha Bude rahate hai vaha sirf kharchon ki samasyaen Hoti hai.

Manish Singh

Answered by Priatouri
43

दी गई पंक्तियों का भावार्थ निम्नलिखित है।

Explanation:

  • दी गई पंक्तियों का भावार्थ यह है कि कहीं पर जब जवान लड़के मिलते हैं तो वह सब बहुत हंसी ठिठोली करते हैं।
  • लेकिन जब चार बूढ़े लोग आपस में मिलते हैं तो वे हंसी ठिठोली नहीं बल्कि जीवन की गंभीर समस्याओं जैसे खर्चों के बारे में बातें करते हैं।
  • इन पंक्तियों का भावार्थ यह है कि जब मनुष्य अपनी जवानी में होता है तब उसे इतनी चिंता फिकर नहीं होती इसलिए उसकी अपने मित्रों के साथ एक अलग प्रकार की बैठक होती है जबकि जब चार बूढ़े लोग आपस में मिलते हैं तो वह कितनी कठिनाई से अपना गुजारा कर रहे हैं यही सब बातें हो रही होती हैं।

और अधिक जानें:

मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए  

brainly.in/question/12851426

मिलजुलकर मुसीबतों का हल निकालने में ही समझदारी है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।

brainly.in/question/13963929

Similar questions