जहां पहिया है पाठ के माध्यम में लेखक हमें क्या संदेश देना चाहते हैं
Answers
‘जहाँ पहिया है’ पाठ के माध्यम में लेखक हमें क्या संदेश देना चाहते हैं?
➲ ‘जहाँ पहिया है’ रिपोर्ताज पाठ के माध्यम से लेखक हमें संदेश देना चाहते हैं, कि साइकिल महिलाओं के सशक्तिकरण का एक प्रतीक भी बन सकती है। साइकिल का पहिया एक आंदोलन का रूप भी ले सकता है।
साइकिल के माध्यम से वे किस तरह आत्मनिर्भर बनती हैं और घर तथा समाज की बंदिशों से बाहर निकलकर स्वतंत्र होती हैं, इस लेख के माध्यम से लेखक ने यही समझाने का प्रयत्न किया है। लेखक ने रिपोर्ताज में गाँव का जिक्र किया है, जो मुख्य शहर से कटा हुआ है या आने-जाने के यातायात के साधन सुगम नहीं है, ऐसी स्थिति में साइकिल महिलाओं के लिए गाँव की सीमा से बाहर निकल कर सशक्तिकरण का प्रतीक बनती है और वह साइकिल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनती है, उनके जीवन में परिवर्तन आता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
महिलाओं के घर के काम को कम महत्व क्यों दिया जाता है?
https://brainly.in/question/30669761
गाँव की महिला की साइकिल की तुलना किससे की गई है
https://brainly.in/question/30568980
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○