Hindi, asked by mohanlalp608, 3 months ago

जहाँ पहिया। रिपोर्ताज मे साइकिल के माध्यम
से क्या बतलाया गया। था​

Answers

Answered by shishir303
0

O  ‘जहाँ पहिया है’ रिपोर्ताज मे साइकिल के माध्यम से क्या बतलाया गया था​?

➲  ‘जहाँ पहिया है’ रिपोर्ताज में साइकिल के माध्यम से महिलाओं की प्रगतिशीलता को बताने की कोशिश की गई है। इस लेख के माध्यम से लेखक ने यह समझाने का प्रयत्न किया है कि साइकिल महिलाओं के सशक्तिकरण का एक प्रतीक भी बन सकती है। साइकिल का पहिया एक आंदोलन का रूप भी ले सकता है।

साइकिल के माध्यम से वे किस तरह आत्मनिर्भर बनती हैं और घर तथा समाज की बंदिशों से बाहर निकलकर स्वतंत्र होती हैं, इस लेख के माध्यम से लेखक ने यही समझाने का प्रयत्न किया है। लेखक ने रिपोर्ताज में गाँव का जिक्र किया है, जो मुख्य शहर से कटा हुआ है या आने-जाने के यातायात के साधन सुगम नहीं है, ऐसी स्थिति में साइकिल महिलाओं के लिए गाँव की सीमा से बाहर निकल कर सशक्तिकरण का प्रतीक बनती है और वह साइकिल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनती है, उनके जीवन में परिवर्तन आता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

महिलाओं के घर के काम को कम महत्व क्यों दिया जाता है?

https://brainly.in/question/30669761

............................................................................................................................................

गाँव की महिला की साइकिल की तुलना किससे की गई है

https://brainly.in/question/30568980

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions