Hindi, asked by hindi60, 1 year ago

Jai Prakash Bharti ka jeevan parichay

Answers

Answered by tigers39
19
जीवन-परिचय- साहित्यिक शैली में रचित विविध वैज्ञ‍ानिक विषयों के लेखक ओर बाल-साहित्‍य सफलतम साहित्‍यकार जयप्रकारश भारती का जन्‍म 2 जनवरी सन् 1936 ई. में उत्तर प्रदेश के प्रमुख नगर मेरठ में हुआ था। इनके पिता श्री रधुनाथ सहाय मेरठ के प्रसिद्ध एडवोकेट और कांग्रेस के स्रिय कार्यकर्त्ता रहे हैं।


        भारती जी ने बी. एस-सी. तक की शिक्षा मेरठ में ही पूरी की। छात्र - जीवन में इन्‍होंने अपने पिता को अनेक प्रकार की सामजिक गतिविधियों में संलग्‍न देखा, अत: स्‍वाभाविक रूप से इन पर भी अपने पिता का व्‍यापक प्रभाव पड़ा। परिणामस्‍वरूप प्रयप्रकाश जी ने भी समाजसेवी संस्‍थाओं में प्रमुख रूप से भाग लेना आरम्‍भ का दिया। साक्षरता के प्रसार में इन्‍होंने उल्‍लेखनीय योगदान दिया ता अनेक वर्षों तक मेरठ में 'नि:शुल्‍क रात्रि पाठशाला' का संचालन किया। 69 वर्ष की आयु में 5 फरवरी 2005 को इनका देहवसान हो गया।

Answered by sjain53770
12
____-_____________________-_-_-_-_-:}
Attachments:
Similar questions