Jai Shankar Prasad ji ke Mata Pita ka naam Bataye
Answers
Answered by
89
जय शंकर प्रसाद
_______________
● जय शंकर प्रसाद की माता का नाम श्रीमती मुन्नी देवी था ।
● तथा उनके पिता का नाम बाबू देवी प्रसाद साहू था ।
जय शंकर प्रसाद के बारे में अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
______________________________
● इनका जन्म 30 जनवरी , 1889 को वाराणसी में हुआ था ।
● तथा इनकी मृत्यु 15 नवम्बर , 1937 को वाराणसी में ही हूई ।
● जय शंकर प्रसाद की भाषा हिन्दी , खड़ी बोली और ब्रजभाषा थी ।
● इनकी प्रमुख रचना आँसू , लहर , कामायानी , झरना , चंद्र गुप्त स्कन्दगुप्त , आजातशत्रु आदि हैं ।
● जिसमें कामायानी सबसे प्रसिद्ध हैं । जिसकी रचना उन्होंने सन् 1936 में की ।
धन्यवाद !!
_______________
● जय शंकर प्रसाद की माता का नाम श्रीमती मुन्नी देवी था ।
● तथा उनके पिता का नाम बाबू देवी प्रसाद साहू था ।
जय शंकर प्रसाद के बारे में अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
______________________________
● इनका जन्म 30 जनवरी , 1889 को वाराणसी में हुआ था ।
● तथा इनकी मृत्यु 15 नवम्बर , 1937 को वाराणसी में ही हूई ।
● जय शंकर प्रसाद की भाषा हिन्दी , खड़ी बोली और ब्रजभाषा थी ।
● इनकी प्रमुख रचना आँसू , लहर , कामायानी , झरना , चंद्र गुप्त स्कन्दगुप्त , आजातशत्रु आदि हैं ।
● जिसमें कामायानी सबसे प्रसिद्ध हैं । जिसकी रचना उन्होंने सन् 1936 में की ।
धन्यवाद !!
Attachments:
Anonymous:
great ☺️
Answered by
41
जयशंकर प्रसाद (30 जनवरी 188 9 - 15 नवंबर 1 9 37) आधुनिक हिंदी साहित्य के साथ-साथ हिंदी थिएटर में एक प्रसिद्ध व्यक्ति था।
जन्म स्थान - काशी (वाराणसी उ 0 प्र 0)
पिता - बाबू देवीप्रसाद
माता - श्रीमती मुन्नी देवी
मुख्य रचनाएं - चित्राधार, कामयनी, आँसू, लहर, झरना, एक घूंट, विशाख, अखंडशत्रु, आकाशदीप, आँदी, ध्रुवस्वामी, तितली और कंकाल
भाषा - हिंदी, ब्रजभाषा, खड़ी बोली
नागरिकता - भारतीय
शैली - वर्णनात्मक, भावात्मक, आलकारिक, सूक्ष्म, रचनात्मक
Similar questions