Jaisa desh waisa bhesh ukti ko aadhar banakar ek kahani likhiye
Answers
Answered by
1
Answer:
प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे महेशराव नाम का एक आदमी रहा करता था । महेशराव बहुत ही गरीब था जिसके कारण से वह जहां भी काम करने के लिए जाता तो उसे अपने काम मे सफलता नही मिलती थी । महेशराव बहुत ही पढा लिखा था फिर भी उसे कही अच्छा काम नही मिलता था ।इस बात से महेशराव बहुत ही दुखी रहता था और अपने जीवन को हर समय कोसता रहता था । महेशराव के घर मे उसके माता पिता रहते थे । महेशराव के पिता का एक ऐकसीडेंट मे पैर कट गया था । जिसके बाद मे उनसे कोई भी काम नही होता था ।
जिससे महेशराव ही अपने घर को चलाने के लिए कोई छोटा मोटा काम कर लिया करता था । इस तरह का कार्य करने के कारण से उसका केवल घर ही चलता था । यहां तक की खाने के अलावा वे अपने लिए कपडे तक नही ला सकते थे । जिसके कारण से महेशरव फटे कपडे ही पहना करता था
May it helps uhh mark me as brainlist
Similar questions