Hindi, asked by sikhasingh1668, 4 months ago

Jaishankar Prasad ki kavita Bharat Mahima ka Saransh bataye​

Answers

Answered by Anonymous
15

हिमालय का वर्णन है । जहां प उषा की पहली किरण का वर्णन है जो हंसकर सबका स्वागत करती है । सुबह उठते ही हम सब नींद से जागते हैं और सभी को जगाते हैं । कमल पुष्प भी खिलता है । सप्तसिंधु के सप्तसुर तारों को छेड़ते हुए अपने सुरों को बिखरते हैं । दधिचि के त्याग का वर्णन है । किस तरह हमारी जाति का विकास हुआ है उसका वर्णन है । पहले जो बलि प्रथा चलती थी धर्म के नाम पर उसको बंद कर दिया गया है । शांति और सुख का संदेश देने की बात कही गई है । भारत भूमि ने कभी किसी से कुछ छिना नहीं । प्रकृति के चीजों का ही यहां उपयोग किया गया है।न कोई बाहर से यहां आया है । भारत है सबकी जन्मभूमि । भारत में अतिथि है देवगण । जिनको हम सदियों से अपने संचय से करते हैं दान । हमारे वचन में सत्य झलकती है , हृदय में तेज होती है और प्रतिज्ञा में जोश होती है । कवि अपने भारत के लिए जीने का संदेश देते हैं और अपना सबकुछ न्योछावर करते हैं ।

Similar questions