Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

जज को पटेल की सजा सुनाने के लिए आठ लाइन के फ़ैसले को लिखने में डेढ़ घंटा क्यों लगा? स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
174

उत्तर :

जज को पटेल की सजा के लिए ८ लाइन के फैसले को लिखने में डेढ़ घंटा इसलिए लगा क्योंकि सरदार वल्लभ भाई पटेल को रास से गिरफ़्तार करके पुलिस के पहरे में बोरसद की अदालत में लाया गया था। जज को यह समझ नहीं आ रहा था कि वह उन्हें किस धारा के अंतर्गत और कितने वक्त की सज़ा दे। साथ ही बिना मुकदमा चलाए जेल भेज दिया जाने पर जनता के भड़कने का भय था। जज ने पटेल को ₹५०० जुर्माने के साथ ३ महीने की जेल की सज़ा सुनाई।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by 3636rakhi
68

जज को पटेल की सजा के लिए 8 लाइन के फैसले को लिखने मैं डेड़ घंटा इसलिए लगा क्यूंकि जज को समझ नहीं आ रहा था कि वह उन्हें किस धारा के तहत और कितने वक्त की सजा दें |  जज ने पटेल को ₹500 जुर्माने के साथ 3 महीने की जेल की सजा सुनाई |

Similar questions