Hindi, asked by IronKiller, 9 months ago

Jal aur Badal ke bech me sanvad in Hindi

Answers

Answered by bhaveshpandya7893
2

हवा- हे पानी तुम पृथ्वी की जान हो।

पानी-- तुम सबके प्राण हो।

हवा--तुम तो सबकी प्यास बुझाकर जान बचाती हो।

पानी-- हवा तुम मंद मंद बहकर सबके जान में जान डालते हो।

हवा-- हम दोनों ही पृथ्वी के अभिन्न अंग है।

पानी-- हां, हम दोनों पृथ्वी के हर प्राणी के लिए लाभकारी है।

हवा-- हवा न हो तो प्राणी स्वास नहीं ले सकते और पानी न हो तो जल के बिना वह मर सकते हैं।

पानी-- हवा और पानी के है हर प्राणी अधिकारी।

mark as branliest answer

Similar questions