Geography, asked by akensad9599, 10 months ago

jal aur bhujal ke bich antar bataiye jal ke nimnikaran karkon ke vibhinn karkon ka varnan kijiye​

Answers

Answered by harsh10118
1

Answer:

भूजल (अंग्रेजी: Groundwater) या भूगर्भिक जल धरती की सतह के नीचे चट्टानों के कणों के बीच के अंतरकाश या रन्ध्राकाश में मौजूद जल को कहते हैं।[1] सामान्यतः जब धरातलीय जल से अंतर दिखाने के लिये इस शब्द का प्रयोग सतह से नीचे स्थित जल (अंग्रेजी: Sub-surface water या Subsurface water) के रूप में होता है तो इसमें मृदा जल को भी शामिल कर लिया जाता है। हालाँकि, यह मृदा जल से अलग होता है जो केवल सतह से नीचे कुछ ही गहराई में मिट्टी में मौज़ूद जल को कहते हैं।[2]

भूजल एक मीठे पानी के स्रोत के रूप में एक प्राकृतिक संसाधन है। मानव के लिये जल की प्राप्ति का एक प्रमुख स्रोत भूजल के अंतर्गत आने वाले जलभरे अंग्रेजी: Aquifers) हैं जिनसे कुओं और नलकूपों द्वारा पानी निकाला जाता है।

जो भूजल पृथ्वी के अन्दर अत्यधिक गहराई तक रिसकर प्रविष्ट हो चुका है और मनुष्य द्वारा वर्तमान तकनीक का सहारा लेकर नहीं निकला जा सकता या आर्थिक रूप से उसमें उपयोगिता से ज्यादा खर्च आयेगा, वह जल संसाधन का भाग नहीं है। संसाधन केवल वहीं हैं जिनके दोहन की संभावना प्रबल और आर्थिक रूप से लाभकार हो।[3]

अत्यधिक गहराई में स्थित भूजल को जीवाश्म जल या फोसिल वाटर कहते हैं।

Explanation:

Groundwater (groundwater) or groundwater water from the earth's surface in between the rocks and the ranakhand particles is called water. [1] this term is commonly used as water below the surface (English: sub -surface water or subsurface water) to differentiate it from the surface. However, it is distinct from the soil water, which is only a few depths below the surface. [2] water is a natural resource as a freshwater source. A major source of water for human beings is the aquifers covered by ground water: aquifers) from which water is drained by Wells and tubewells. The ground water that has penetrated deep into the earth and cannot be produced by man using the present technology or can be economically expensively expended by him is not part of water resources. Resources are the only ones with potential to be strong and economically profitable. [3] groundwater located at extreme depths is called fossil water or fossil water.

Similar questions