Hindi, asked by pandithariji5019, 9 months ago

Jal bharaw ki samisiya ke karan nagam nigam ko Letter

Answers

Answered by mannatssingh9a5hhps2
0

Explanation:

शहर के चंद पॉश कॉलोनियों को छोड़ दें, तो अधिकांश मोहल्लों में नालियों की सफाई खानापूर्ति के लिए ही हो रही है। उपरी तौर पर सड़क व नालियों की सफाई हो रही है, लेकिन नाली को गहराई तक साफ नहीं किया जा रहा। दूसरी ओर कई मोहल्लों में गंदगी के साथ ही नालियां पूरी तरह से जाम है। इस कारण निकासी की समस्या है। स्थिति सह है कि हल्की बारिश में भी जगह-जगह पानी भरने की समस्या सामने आ रही है।

हंसा विहार में समस्या कारण जाम नाली

श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित हंसा विहार कॉलोनी में जल भराव एक बड़ी समस्या बन गई है। हल्की बारिश में ही सड़क व गलियां लबालब हो जाती हैं। घरों तक में पानी घुसने लगता है। वहीं, सामने मुख्य मार्ग भी जलमग्न हो जाता है। इसके पीछे कारण नाली की संकरी होना तो है ही। राब जमने से भी पानी की निकासी नहीं हो पाती और पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है।

Similar questions