Hindi, asked by kanchan3009, 1 year ago

jal board dwara dushit paani ki aapurti ke karan jan samanya ko ho rahi kathinaiyo ki our dhyan aakarshit karta hua adhayaksh jal board ko ek patr likiya

Answers

Answered by Nitishkr
37
सेवा में,
अध्यक्ष ,
लखनऊ नगरपालिका परिषद्
दिनांक 03/03/2018

विषय : पानी की समस्या पर नगरपालिका को पत्र

मान्यवर ,

मै आपका ध्यान लखनऊ नगरपालिका परिषद् के अंतर्गत आने वाले मौहल्ले राजाजीपुरम में व्याप्त भीषण जल संकट की और आकृष्ट करना चाहता हूँ। 

महाशय , आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की पिछले सात महीनों से हमारे क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। 

प्रायः एक दिन के अंतर से जल की आपूर्ति की जा रही है। कभी-कभी तो लगातार दो दिनों तक भी नालों में पानी नहीं आता। इसके कारन मौहल्लेवासियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पद रहा है। 

अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे मौहल्ले की इस समस्या के निराकरण हेतु यथासंभव कदम उठाये जाएँ , ताकि क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जलापूर्ति की जा सके। 

धन्यवाद। 

अमित कुमार सिंह
Answered by PravinRatta
21

जल बोर्ड के अध्यक्ष को दूषित पानी के शिकायत हेतु

अध्यक्ष,

जल बोर्ड,

पटना

25 जनवरी, 2020

विषय: दूषित पानी की समस्या से अवगत कराने हेतु

महोदय,

मैं आपसे बहुत ही विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि मैं इस शहर का निवासी हूं तथा यह पत्र आपको दूषित पानी की समस्या से अवगत कराने हेतु लिख रहा हूं।

हमारे कबीर कॉलोनी क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या है। यह समस्या हम लोग काफी दिनों से झेल रहे हैं। जल बोर्ड द्वारा जो पाईप लाईन हमारे घरों में आती है उसमें से काफी गंदा पानी आता है जो पीने योग्य नहीं है। यह पानी पीने से कई लोग बीमार हो चुके हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद इसका निवारण नहीं किया गया है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करें ताकि हमें पीने योग्य पानी मिल सके।

आपका विश्वासी,

विमल कुमार श्रीवास्तव,

पटना

Similar questions