Hindi, asked by samruddhi95, 9 months ago

Jal Board ke Adhyaksh ko Patra likhkar Apne Shetra Mein niyamit Roop se jal supply ki vyavastha karne Hetu nivedan kijiye

Patr lekhan ​

Answers

Answered by bhatiamona
46

जल बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में नियमत रूप से जल सप्लाई की व्यवस्था करने हेतु निवेदन कीजिए:

सेवा में ,

श्री अध्यक्ष महोदय,

शिमला जल बोर्ड,

शिमला-171001

विषय : जल बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने शेत्र मैं नियमत रूप से जल सप्लाई की व्यवस्था करने हेतु निवेदन पत्र

महोदय,

               सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम कृष्ण कुमार है | मैं राम नगर मैं रहता हूँ| मैं आपको अपने अपने क्षेत्र में नियमत रूप से जल सप्लाई की व्यवस्था करने का निवेदन करना चाहता हूँ| क्षेत्र में नियमत नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही के  कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताना चाहता हूँ|

  शहर में बीते दो माह से जल संस्थान द्वारा जल नियमित रूप से नहीं दिया जा रहा | जिसके कारण हमें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है | पानी पीने के लिए भी खरीदना पढ़ रहा है |  मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें | आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।

धन्यवाद।  

भवदीय,

कृष्ण कुमार,

राम नगर,

शिमला |

23-03-2019

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10342466

अपने क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप का वर्णन करते हुए उचित कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए​

             

Answered by shivammaurya2007sm
0

Answer:

सेवा में,

नगर आयुक्त/ नगर प्रबंधक/ कार्यपालक अधिकारी 

नजीबाबाद नगर निगम , उत्तर प्रदेश

विषय- जलभराव से उत्पन्न समस्या के निदान हेतु 

महोदय

         मैं राकेश, आदर्श नगर, नजीबाबाद नगर निगम, वार्ड नंबर 2 का निवासी है। इस पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मोहल्ला आदर्श नगर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां के निवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले कुछ दिनों से सीवर लाइन्स में अनेक पॉलिथीन, बोटल व नियमित सफाई न होने के कारण सीवर लाइन सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है। जिस कारण सड़कों पर नालियों का पानी बहता रहता है।

सड़कों पर जमा हो रहे पानी से उसमें मक्खी, मच्छर आदि पनप रहे हैं जिस कारण कई संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।

अतः महोदय जी आपसे निवेदन है कि आप मोहल्ले की सीवर लाइन की नियमित सफाई करवाएं ताकि सीवर में किसी प्रकार का कचरा ना अटके।

आशा करता हूं कि आप जल्द ही इस समस्या से मुक्त कराएंगे। आपके द्वारा की गई उचित कार्यवाही से आदर्श नगर की समस्त जनता आपकी आभारी रहेगी।

धन्यवाद!

भवदीय

राकेश कुमार

पता- 

दिनांक-

Similar questions