Social Sciences, asked by asp10863, 1 month ago

जल चक्र किसे कहते हैं​

Answers

Answered by itsqueen69
8

Answer :

जल का चक्र अपनी स्थिति बदलते हुए चलता रहता है जिसे हम जल चक्र अथवा जलविज्ञानीय चक्र कहते हैं । जलीयचक्र की प्रक्रिया जल-मंडल, एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ वातावरण तथा पृथ्वी की सतह का सारा जल मौजूद होता है । इस जलमंडल में जल की गति ही जल चक्र कहलाता है

Attachments:
Answered by PrernaTheBest
3

जल चक्र पृथ्वी पर उपलब्ध जल के एक रूप से दूसरे में परिवर्तित होने और एक भण्डार से दूसरे भण्डार या एक स्थान से दूसरे स्थान को गति करने की चक्रीय प्रक्रिया है जिसमें कुल जल की मात्रा का क्षय नहीं होता बस रूप परिवर्तन और स्थान परिवर्तन होता है। अतः यह प्रकृति में जल संरक्षण के सिद्धांत की व्याख्या है।

आप सोचते होंगे कि आसमान से गिरी बारिश की हर एक बूंद, या आपके पीने के पानी का प्रत्येक गिलास, हर बार नया है, परन्तु यह हमेशा से यहां पर है और यह पानी/जल का भाग है ।

  • सूरज की गरमी पानी/जल चक्र को कार्य करने के लिए ऊर्जा प्रदान करती है
  • सूरज समुद्र से पानी को भाप बना कर पानी की बूंद में बदल देता है
  • यह न दिखने वाली भाप वातावरण में ऊपर जाती है जहां वायु ठण्‍डी है
  • पानी की भाप ठंडी हो कर संघनन बादलों में बदल जाती है
  • ज्‍वालामुखी भाप बनाते हैं जोकि बादलों का निर्माण करते हैं
  • वायु तरंगें बादलों को पृथ्‍वी के चारों तरफ ले जाती हैं
  • बादलों के रूप में बनी जल की बूंदे, जोकि बारिश (वर्षा या बर्फ) के रूप में धरती पर गिरती है ।
  • ठण्‍डी जलवायु में, वर्षण हिम, बर्फ और ग्‍लेशियर का निर्माण करती हैं
  • बर्फ पिघल कर, प्रवाह में बदल जाती है, जो नदी में, समुद्र में व भूमि के अंदर जाता है
  • कुछ बर्फ पिघलने की अवस्‍था को छोड़ कर सीधे ही हवा में वाष्‍पीत हो जाती है (ठोस रूप को गरमी से भाप करके फिर से ठोस बनाने की प्रक्रिया)
  • भूमि पर बारिश प्रवाह के रूप में पहाड़ से नीचे बहती है, झीलों, नदियों तथा समुद्र को जल उपलब्‍ध करवाती है
  • बारिश का कुछ पानी रिस कर भूमि में चला जाता है और यदि जब यह पानी ज्‍यादा गहराई तक पहुंचता है तो भूजल को पुन: भरता है ।
  • झीलों व नदि यों से भी पानी/जल भूमि में चला जाता है ।
  • पानी/जल भूमि के अंदर गुरूत्‍व व दबाव के कारण चला जाता है ।
  • भूमि सतह के समीप के भूजल को पौधे लेते है ।
  • कुछ भूजल का नदियों तथा झीलों से रिसाव हो जाता है तथा सतह पर झरने के रूप में प्रवाह होता है ।
  • पौधे भूजल को ग्रहण करते हैं तथा अपनी पत्तियों से वाष्‍पन उत्‍सर्जन या भाप में परिवर्तित करते हैं ।
  • कुछ भूजल भूमि में बहुत गहराई में चला जाता है और बहुत लम्‍बे समय तक वहां रहता है ।
  • सतत् जलचक्र बनाए रखने के लिए भूजल समुद्र में बहता है ।

HOPE IT HELPS YOU

MARK IT AS BRAINLIEST

Similar questions