Science, asked by shravankumar02626, 2 months ago

जल चक्र में हवा एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कैसे?​

Answers

Answered by InnocentWizard
60

सूर्य की ऊर्जा से पृथ्वी पर के जल का वाष्पीकरण व पौधों द्वारा वाष्पोत्सर्जन होता है जो कि वायुमण्डल में वायु आद्रता के रूप में पानी के छोटे-छोटे कणों के रूप में जमा होता है। ये कण वायुमण्डल में ठण्डा होने पर बादलों के रूप में परिवर्तित होते हैं और पुनः पानी या बर्फ आदि के रूप में पृथ्वी पर बरस जाते हैं।

hope it helps you ☺️✌️✌️

Answered by susmita2891
1

 \huge{ \color{purple}{उत्तर}}

सूर्य की ऊर्जा से पृथ्वी पर का जल एव वाष्पीकरण व पौधो द्वारा वाष्पोत्सर्जन होता है जो की वायु मंडल में वायु आद्रता के रूप में पानी के छोटे छोटे कणों के रूप में जमा हो जाता है l ये कण वायुमंडल में ठंडा होने पर बादलों के रूप में परिवर्तित होते है और पुनः पनी य बर्फ आदि के रूप में पृथ्वी पर बरसते जाते है l

Similar questions