Social Sciences, asked by namampreetsingh1313, 6 months ago

जलोढ मिट्टी के बारे में बताएं​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

Alluvium is loose, unconsolidated soil or sediment that has been eroded, reshaped by water in some form, and redeposited in a non-marine setting. Alluvium is typically made up of a variety of materials, including fine particles of silt and clay and larger particles of sand and gravel

Explanation:

जलोढ़क, अथवा अलूवियम उस मृदा को कहा जाता है, जो बहते हुए जल द्वारा बहाकर लाया तथा कहीं अन्यत्र जमा किया गया हो। यह भुरभुरा अथवा ढीला होता है अर्थात् इसके कण आपस में सख्ती से बंधकर कोई 'ठोस' शैल नहीं बनाते।

Answered by anujchauhan16
1

निर्माण - इनका निर्माण हिमालयी तथ प्रायद्वीपीय नदियो के द्वार मलवा निक्षेप द्वारा हुआ है।

प्रकृति - इनका रंग हल्के धूसर से भस्मी धूसर के बीच और गठन रेतीली से दोमट के बीच पाया जाता है।

इनमे पोटाश और चूना की प्रचुरता पाइ जाती है।

इनमे फॉस्फोरस नाइट्रोजन एव्म ह्युमस की कमी पाई जाती है।

परंतु यह बहुत उपजाऊ होती है क्योकि नदियॉ कई प्रकार के शैल चूर्ण बहाकर ले आती है जिनमे बहुत से रसायनिक तत्व मिले होते है।

प्राप्ति स्थान - भारत के 40% भूभाग पर पश्चिम मे सतलज नदी से लेकर पूर्व मे ब्रह्मपुत्र नदी घाटी तक विस्तृत है।

इसके अतिरिक्त प्राय्द्वीपीय नदि घाटियो मे तथा केरल के तट के सहारे भी पाई जाती है।

जलोढ मिट्टी का विभाजन - इसको 5 भागो मे बांटा गया है।

1- नवीन (खादर) 2- प्राचीन (बांगर )

Similar questions