जली हुई रस्सी कहानी के लेखक का नाम बताइए
Answers
Answered by
0
Answer:
जली हुई रस्सी: गुलशेर ख़ां शानी की कहानी - फेमिना हिन्दी
Answered by
0
जली हुई रस्सी कहानी के लेखक का नाम बताइए :
जली हुई रस्सी कहानी के लेखक का नाम गुलशेर खाँ शानी है।
व्याख्या :
गुलशेर खाँ शानी हिंदी अंग्रेजी के प्रसिद्ध साहित्यकार रहे हैं। वह साहित्य अकादमी की पत्रिका ‘समकालीन भारतीय साहित्य’ और ‘साक्षात्कार’ के संस्थापक संपादक भी रहे हैंष उन्होंने कुछ समाचार पत्रों में भी काम किया थ। उनका जन्म 16 मई 1933 को जगदलपुर में हुआ था।
उन्होंने अनेक कहानियां, उपन्यास और संस्मरण लिखे हैं। उनकी प्रसिद्ध कहानियों में बबूल की छाल, डाली नहीं फूलती, एक से मकानों का नगर, शर्त का क्या हुआ, सड़क पार करते हुए आदि हैं। उनके प्रसिद्ध उपन्यास कस्तूरी, पत्थर में बंद आवाज, काला जल, नदी और सीपियां हैं।
Similar questions