Hindi, asked by devprasadmajhi009, 5 months ago

जल ही जीवन है ऐसे क्यों कहा गया है ? 30 शब्द में लिखिए​

Answers

Answered by sweetyparikh84
5

Answer:

पानी जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह हमें जीने में मदद करता है। यह जीवन का अमृत है। पानी पीने से हम फिट और ठीक रह सकते हैं। शरीर का 60% हिस्सा पानी से बना है। हमें हर रोज कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए और हमें कभी भी पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए

Answered by tanmayisoni11
4

Answer:

जल ही जीवन है .जी हाँ बिलकुल सही कहा जाता है.क्योंकी हमारे जीवन की सबसे बढ़ी जरूरत पानी है. जिस तरह हमारे शरीर को जीने के लिए हवा चाहिए साथ ही पानी भी चाहिए.कुछ दिनों तक पानी नहीं मिले तो जीवन नहीं रहता.इसे जीवन इसलिए कहा गया है क्यों की हमारा मानव शरीर ही 70 % पानी का बना है.हमारा सही मात्रा में पानी पीना हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है .हमरा पाचनतंत्र अगर सही तरीके से कार्यरत है तो वह पानी की वजह से.पानी अगर वर्षा के रूप में नहीं ए तो धरती पे जीवन ही नहीं बचेगा .सभी नदिया तालाब कुए एक दिन सूख जायेगे और साडी मानव जाती पक्षी जानवर सब नष्ट होजायेगा.

Here is the answer to your question.

Hope it helps you!!!♡♡

Please mark this answer as the BRAINLIEST ♡♡

Similar questions
Math, 10 months ago