Hindi, asked by monalimunje, 13 hours ago

जल ही जीवन है ।
इस वाक्य पर 7-8
पंक्तियाँ लिखो ।

Answers

Answered by pdey89747
0

Answer:

1. जल ही जीवन है क्योंकि जल के बिना पृथ्वी पर कोई भी मनुष्य जीव जंतु जीवित नहीं रह सकता है ।

2. पृथ्वी के लगभग 71% जल विदयमान है परंतु इसका 97% हिस्सा खारा है जो महासागरों और सागरों में पाया जाता है ।

3. जल हाइड्रोजन के दो और ऑक्सीजन के एक परमाणु से मिलकर बनता है ।

4. फसलों के उत्पादन और कृषि के लिए जल का इस्तेमाल किया जाता है ।

5. बारिश कम होने की वजह से धरती का जल स्तर लगातार गिर रहा है, जो आगे जाकर बहुत बड़ी समस्या बन सकता है।

6. जल से ही बिजली तैयार की जाती है जो मनुष्य के लिए काफी उपयोगी है ।

7. दुनिया में कुछ लोगों का मानना है कि संसार का तीसरा विश्वयुद्ध पानी के लिए ही होगा।

8. इंसानों को जिंदा रहने के लिए प्रतिदिन 5 से 6 लीटर पानी कि आवश्यकता होती है ।

Answered by kamaleshamsundar
1

Answer:

जल के बिना इंसान नाही जल के बिना धरती नहीं जल के बिना जवान नाही

जल हे तो कल हे

Similar questions