Hindi, asked by vidhaanraisingh, 11 months ago

'जल ही जीवन है' पर अनुच्छेद लिखिए

Answers

Answered by aaradhya55
27

\huge\red{उत्तर}

जल मानव , पशु -पक्षी तथा वनस्पति सब के लिए अनिवार्य है जल हमारे लिए अमृत के सामान है। जल का प्रयोग हम रोजाना के जीवन में पीने के लिए , नहाने-धोने के लिए , सफाई और सिंचाई आदि के लिए करते हैं। समुन्द्र , नदियां , झीलें और कुआं आदि यह सभी जल के श्रोत हैं। हमारे देश में आज कुछ ऐसी जगह हैं यहां पानी बड़े मुश्किल से मिलता है जो है वो दूषित है इसीलिए , वहां पानी दूसरी जगहों से मंगवाया जाता है।

लगातार होती जा रही जनसंख्या में बढ़ोतरी की वजय से भी पानी की समस्या लगातार बढती जा रही है देश की कई जगह तो ऐसी हैं यहां पानी तो मौजूद है किन्तु उसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि वह पीने लायक नहीं है।

सरकार द्वारा पानी से निपटने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं किन्तु फिर भी ऐसे परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं जिससे पानी की समस्या को खत्म किया जा सके। इन्ही योजनाओं पर लगने वाला पैसा चुपचाप ही हड़प लिया जाता है जबकि सरकार पानी की समस्या को दूर करने के लिए हर वर्ष करोड़ों रूपए खर्च करती है।

plz mark as brainliest ans plz I need it most for Ace

follow me

chat me inbox

Thanks


vidhaanraisingh: Not essay I want a paragraph
vidhaanraisingh: Otherwise thanks
aaradhya55: ok
parul88: I want a paragraph but you have written too much good
Similar questions