Hindi, asked by queenkanishka16, 15 hours ago

"जल हैतो कल है "विषय पर नारा लेखन कीजिए |​

Answers

Answered by rajnikhil2302
17

Answer:

जल होगा, तभी सुरक्षित कल होगा। आओ मिल कर कसम ये खाएं, पानी की हर बूँद बचाएं। जीवन को तबाह न होने दें, जल का आभाव ना होने दें। जल में आश्रित दुनिया सारी है, इसे बचाना जिम्मेदारी हमारी है।

Explanation:

जल

Answered by Jasleen0599
7

"जल हैतो कल है "विषय पर नारा लेखन

  • हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि "जल ही जीवन है" फिर भी कोई इस पानी को बचाने की कोशिश नहीं करता है, भगवान ने हम सभी के लिए पानी जैसी अनमोल चीज बनाई है, जिसके अलावा जीवन जीना मुश्किल नहीं है। इस अमूल्य वस्तु को बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।
  • "पानी है तो कल है", इसके बावजूद पानी बेवजह बर्बाद होता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल संकट का समाधान जल संरक्षण में है। हम हमेशा सुनते रहे हैं कि "जल ही जीवन है"। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों को करने के लिए जल की आवश्यकता होती है।
  • जल है तो जीवन है, जीवन है तो पर्यावरण है, पर्यावरण से यह धरती है और इस धरती से हम सब हैं।
  • पानी की लगातार कमी किसी गंभीर चिंता से कम नहीं है, आज बात यह हो गई है कि कुछ इलाकों में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं तो कई शहरों में लोगों को पैसे देकर पानी खरीदना पड़ रहा है. वहीं पीने का पानी नहीं मिलने से पानी के दाम भी बढ़ गए हैं.
  • यदि जल संरक्षण के लिए सही समय पर उचित कदम नहीं उठाए गए, और लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक नहीं किया गया, तो भविष्य में इसके भारी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
  • आजकल लोग अपने स्वार्थ के लिए प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने से नहीं चूक रहे हैं, जिससे हमारा वातावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, जिससे मौसम चक्र में काफी बदलाव आ रहा है। साथ ही इससे कहीं-कहीं तापमान इतना अधिक बढ़ जाता है कि बारिश नहीं होती, जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

#SPJ2

Similar questions